अभ्युदय वात्सल्यम का परिचय

अभ्युदय वात्सल्यम वर्तमान में एक राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्रिका है । 8 अगस्त, 2008 को भारत छोड़ो आंदोलन की 67वीं वर्षगाँठ पर मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अभ्युदय वात्सल्यम का लोकार्पण / विमोचन हुआ । तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री मुरली देवरा, तत्कालीन उप सभापति राज्यसभा श्री के रहमान ख़ान, तत्कालीन मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र श्री अशोक चव्हान, तत्कालीन मंत्री, महाराष्ट्र सरकार श्री मोहम्मद आरिफ़ नसीम ख़ान, तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र श्री कृपाशंकर सिंह, तत्कालीन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव शुक्ल एवं अभ्युदय वात्सल्यम के संस्थापक – प्रधान संपादक श्री कृपाशंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से पत्रिका का गरिमापूर्ण लोकार्पण किय । अभ्युदय वात्सल्यम वसुधैव कुटुम्बकम की महान भावना से अनुप्राणित है । अभ्युदय वात्सल्यम के सफल प्रकाशन हेतु देश के महामहिम राष्ट्रपति, मा. प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए । इस समय एक राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्रिका के रूप में अभ्युदय वात्सल्यम निरंतर प्रकाशित है, सम्मानित है । अभ्युदय वात्सल्यम पत्रिका द्वारा उद्योग, खेल, राजनीति, सिनेमा, साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बंधित ख़बरें, लेख – आलेख और साक्षात्कार प्रकाशित किया जाता है।