लोककल्याण को समर्पित बहुआयामी व्यक्तित्व नीता अम्बानी

मुकेश अम्बानी की पत्नी श्रीमती नीता अम्बानी आधुनिकता, उच्च भारतीय आदर्श एवं संस्कारों से संपन्न महिला हैं । मुकेश जी की सफलता की पीछे पिता धीरूभाई अम्बानी, माता कोकिला बेन अम्बानी और पत्नी नीता अम्बानी के योगदान को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। जीवन में सुलक्षणा, सुकर्मा और सुन्दर स्वभाव वाली पत्नी के रूप में नीताजी मुकेश जी के लिए ईश्वरीय वरदान से कम नहीं है। नीता जी का प्रेरक व्यक्तित्व प्रशंसनीय है, अनुकरणीय है, अभिनंदनीय है। नीता जी के व्यक्तित्व में उच्च मानवीय संस्कारों एवं आधुनिक  वैचारिक-आचरणीय तत्वों का आर्कषक साम्मिश्रण परिलक्षित होता है । इतनी विपुल धन-सम्पदा की स्वामिनी होने के बावजूद नीता जी का स्वभाव सास श्रीमती कोकिलाबेन के आध्यात्मिक, दार्शनिक, सामाजिक व भारतीय परिवार संस्कृति के प्रति समर्पित व्यक्तित्व से ही मिलता-जुलता है। नीता जी विवाह से पूर्व सांताक्रुज के एक उच्च – मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार की भारतीय संस्कार युक्त बेटी थीं। संयुक्त परिवार का संस्कार उन्हें विरासत में मिला है । यद्यपि उनमें आधुनिकता के परिवेश की झलक मिलती है। उनकी जीवन पद्धति में आधुनिकता का भी एक रंग होना स्वाभाविक है क्योंकि वे मुंबई, फिल्म जगत की एक समय की जानी-मानी हस्ती रह चुकी हैं तथापि दोनों परिवारों के भारतीय पारंपरिक संस्कारों ने उन्हें आडंबरों की आगोश में रंचमात्र भी नहीं आने दिया है। जीवन में सहजता, सरलता और सत्कर्म माधुर्य आपके प्रेरक व अनुकरणीय जनसेवी  व्यक्तित्व की एक बहुत बड़ी विशेषता है। नीता अम्बानी का जन्म मुंबई के उपनगर सांताक्रुज में एक उच्च मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में १ नवंबर, १९६३ को हुआ । उनके पिता बिरला ग्रुप में एक सीनियर एक्सक्युटिव के पद पर कार्यरत थे । उनकी माँ एक कुशल गृहणी थीं। नीता जी को बचपन से ही शास्त्रीय नृत्य में गहरी रुचि थी और वे इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थीं, जब कि उनकी माँ की इच्छा उन्हें चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट बनाने की थी और इसके लिए वे हमेशा नीता जी को प्रेरित करती रहती थीं । माँ की सद्‌शिक्षाओं का प्रकाश नीता जी के जीवन में सूक्ष्म रूप से विद्यमान है।

नीता जी मुंबई के विलेपार्ले पश्चिम में स्थित मुंबई युनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉमर्स कॉलेज – नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कामर्स एण्ड इकॉनामिक्स  से वाणिज्य में स्नातक हैं। इस समय वे एक शिक्षिका और इंटिरियर डिजाइनर के रूप में भी क्वॉलिफाइड हैं। मुकेश जी से विवाह के पश्चात्‌ नीता जी ने अम्बानी परिवार की बड़ी बहू का दायित्व बखूबी स्वीकार किया और उसे पूरी निष्ठा, लगन एवं अपनेपन के साथ पूर्ण कर रही हैैं। उच्च मानवीय गुणों, नारी के भारतीय संस्कारों से परिपूर्ण,आधुनिक युगानुरूप नवीन दृष्टिकोण एवं विचारधारा से संयुक्त समाज के विकास हेतु सक्रिय, गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए अनवरत प्रयासरत, आपदा प्रबंधक के रूप में सुविख्यात नीता अम्बानी एक कुशल गृहिणी, सहधर्मिणी और ममतामयी माता हैं । आप समाज, परिवार एवं कार्य- सभी दायित्वों में समन्वय स्थापित करने में माहिर हैं  और सभी को बखूबी निभा रही हैं। घर और बाहर, परिवार और समाज  कार्य, उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा का प्रसार, खेल और लोककल्याण के कार्य सभी को आप द्वारा संतुलित महत्व प्रदान किया जा रहा है और आप सफलता पूर्वक प्रत्येक मोर्चों पर जंग जीत रही हैं। आप भारतीय नारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उदाहरण हैं उन अन्य सक्षम नारियों के लिए जो समाज के लिए कुछ विशेष सहयोग देने में समर्थ हैं, किंतु ऐसा करती नहीं । आप बहुआयामी व्यक्तित्व की स्वामिनी हैं। संसार के अग्रगण्य सम्मानित उद्योगपतियों में से एक भारतीय मुकेश अम्बानी की सहधर्मिणी नीता अम्बानी धीरू भाई इंटरनेशनल स्कूल से उसके प्रारंभ वर्ष २००३ से ही सहचर की भांति कदम से कदम मिला कर चल रही हैं । मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेश्नल स्कूल एक श्रेष्ठतम्‌ शैक्षणिक संस्थान है जो राष्ट्रीय के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पाठ्‌यक्रम को भी शिक्षा का आधार बना कर कार्य कर रहा है । संस्थान का उद्देश्य देश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन मानक (आदर्श) विकसित करना है। इस स्कूल का नाम देश के उन ३७ स्कूलों की सूची में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रम को अपने शैक्षणिक कार्यक्रम में स्वीकृत किए हैं। आप के नेतृत्व में इस स्कूल की सेवाएँ सफल एवं प्रशंसनीय हैं, इसके अलावा आप देश के अन्य भागों में भी शिक्षा और उसकी उच्च गुणवत्ता के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान कर रही हैं। आपके प्रयत्नों से गुजरात, गोवा, दादरा नगर हवेली, दमन, दीव एवं महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान  करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान स्थापित किये गये हैं, जो आपके मार्गदर्शन में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है हैं । मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से आप द्वारा स्कॉलरशिप की भी समुचित व्यवस्था की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में आप का योगदान स्तुत्य है। खेलों से धीरू भाई अम्बानी को विशेष लगाव था । भारतीय खेलों में क्रिकेट उनके लिए काफी प्रिय था। उनकी भावना का सम्मान करते हुए नीता अम्बानी खेलों को भी काफी प्रोत्साहन प्रदान कर रही हैं । वैसे नीता जी की खेलों में व्यक्तिगत स्तर पर भी विशेष रुचि है। आप उदीयमान खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और उनके आगे बढऩे के लिए हर संभव प्रशंसनीय प्रयास तथा योगदान कर रही हैं। क्रिकेट की आई.पी.एल. टीम मुंबई इंडियन्स की आप संयुक्त मालकिन हैं। आई.पी.एल मैचों के समय आप की उपस्थिति और उत्साह, आप की सक्रियता सराहनीय है जिसके लिए खेल प्रतिभाएँ ससम्मान आप की ऋणी हैं। आप एक धर्मनिष्ठ, उदारमना के साथ-साथ देश-सेवा के प्रति भी सजग-सक्रिय महिला हैं। भारत की सीमा पर जान की जोखिम उठा कर, अनेक कठिनाइयों को झेल कर देश और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने वाले वीर भारतीय सपूत सैनिकों के प्रति आप के मन में गहरी आस्था, सम्मान एवं लगाव है। उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए, सहायता के लिए आप सत्‌त प्रयासरत रहती हैं। रिलांयस कारगिल स्कालरशिप स्कीम के माध्यम से सैनिकों की सेवा का कार्य आप की राष्ट्रसेवी भावना का प्रत्यक्ष प्रमाण और कारगिल के अमर शहीदों के प्रति आप की संवेदनात्मक आदरांजलि है।

एक उदार एवं संस्कारित परिवार से प्राप्त उच्च मानवीय गुणों की विरासत एवं एक अति संपन्न परिवार से प्राप्त सेवा के अवसर एवं साधनों से सम्पन्न जीवन को आपने समाज एवं जन सेवा के संवर्धन तथा पोषण में बखूबी समर्पित किया है। उदारमना श्रीमती नीता अम्बानी दीन-दुखियों व वंचितों के उद्धार  व विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील हैं । आपके नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में धीरू भाई अम्बानी फाउण्डेशन द्वारा विभिन्न प्रकार के जनोपयोगी, कल्याणकारी कार्य संपादित किए जा रहे हैं जो  जरूरतमंदों को शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएँ उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही साथ फाउण्डेशन भूख व कुषोषण, गरीबी उन्मूलन के प्रति भी प्रयास कर रहा है। आप के मार्गदर्शन मेंं भ्रूण हत्या के विरोध में, निरक्षरता को समाप्त करने के लिए तथा लोगों में स्वरोजगार के प्रयास के लिए जागरूकता अभियान तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है। कैंसर, एड्‌स आदि असाध्य बीमारियों के उन्मूलन के लिए भी आप द्वारा गंभीरता पूर्वक अभियान चलाया जा रहा है । नेत्र हीन को रोशनी प्रदान करने के लिए आप प्रोजेक्ट दृष्टि का संचालन करती है। आपके सतत्‌ सद्‌प्रयास से इस प्रोजेक्ट दृष्टि अभियान द्वारा अनेक दृष्टि हीनों को निःशुल्क नेत्र ज्योति प्राप्त हुई है। विगत वर्ष इस प्रोजेक्ट के तहत एक हिन्दी समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया गया है । नेत्रहीनों के लिए निःशुल्क नेत्रदान हेतु चलाया जाने वाला यह अभियान दूसरों के प्रति आप के ममतापूर्ण वात्सल्य का प्रमाण है जो आप को माँ के भारतीय गरिमामय निःस्वार्थ पद पर आसीन करता है । नीता अम्बानी की सामाजिक, राष्ट्रसेवी,जनोपयोगी, जनकल्याणकारी एवं लोकमंगल की भावना से आप्लावित मानवता की जितनी भी सराहना की जाए कम ही होगी। जनसामान्य आपकी कल्याणकारी शुभेच्छाओं के लिए नतमस्तक है।  आप की सेवा भावना को सम्मान प्रदान करने के लिए सन्‌ २००५ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आपको भारत नारी शक्ति पुरस्कार समारोह में समाज सेवा – विश्व भूषण की उपाधि प्रदान कर भारतीय मानवता के श्रेष्ठ गुणों को महिमामंडित किया गया, नारी के भारतीय स्वरूप को सम्मानित किया गया ।

अभ्युदय वात्सल्यम डेस्क