यूपी में भी सीएम योगी ने चला दांव

चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा वर्कर्स को खुश करने के लिए सियासी दांव चल दिया। कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में ७५० रुपये की ब़ढोतरी का एलान किया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को साल में दो सा़डी देने का भी फैसला लिया है। सीएम योगी ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन बांटने का काम शुरू किया। इसके तहत ८० हजार आशा वर्कर्स को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। योगी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के दो हजार रुपये और राज्य सरकार के सा़ढे सात सौ रुपये तथा विभिन्न प्रोत्साहन राशि को मिलाकर कुल ५३०० रुपये मानदेय मिलते थे, लेकिन अब आपके कार्यों को देखते हुए राज्य सरकार ने मानदेय को सा़ढे सात सौ रुपये से ब़ढाकर १५०० रुपये करने का निर्णय किया है। योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रबंधन में एक स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना योद्धा के रूप में आशा वर्कराें की भूमिका बहुत सराहनीय रही।

अभ्युदय वात्सल्यम डेस्क