वर्ष २००० में अर्नेस्ट एण्ड यंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन की ओर से अर्नेस्ट एण्ड यंग इन्टरप्रेन्योर ऑफ
द ईयर“ के पुरस्कार से सम्मानित किये गये ।
२००४ में वाइस एण्ड डाटा मैगजीन द्वारा टेलीकॉम मैन ऑफ द ईयर“ चुने गये ।
२००४ में होटल टेलीकॉम द्वारा दूरसंचार में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के लिए विश्व संचार पुरस्कार“ से सम्मानित किये गये।
२००४ में फॉरच्यून मैगजीन द्वारा प्रकाशित एशिया की पॉवर २५“ सूची में १३ वाँ स्थान प्राप्त किया।
२००४ में इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित पॉवर लिस्ट – २००४“ में लगातार दूसरे वर्ष के लिए नंबर एक स्थान पर रहे ।
वर्ष २००६ में कॉरपोरेट एक्सीलेंस के लिए इकोनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये।
वर्ष २००७ में गुजरात सरकार द्वारा, वर्ष के चित्रलेखा व्यक्ति पुरस्कार“ से सम्मानित किये गये।
वर्ष २००७ में सीएनबीसी टीवी १८ की आउटस्टैंडिंग बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये।
२००९ में जुरन क्वॉलिटी मेडल“ से पुरस्कृत हुए ।
वर्ष २००९ में शीर्ष ५० वैश्विक कंपनियों के सीईओ की अपनी रैंकिंग में हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू द्वारा दुनिया में ५वां सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सीईओ रहे।
वर्ष २०१० में फाइनेंसियल क्रॉनिकल द्वारा बिजनेस मैन ऑफ द ईयर“ के पुरस्कार से सम्मानित किये गये।
वर्ष २०१० में पेन्सिलवेनिया युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड अप्लाइड साइंस द्वारा डीन पदक“ से सम्मानित किये गये ।
वर्ष २०१० में बिजनेस काउंसिल फॉर इण्टरनेशनल अण्डर स्टैन्डिंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये ।
वर्ष २०१० में एनडीटीवी इंडिया द्वारा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर“ के पुरस्कार से सम्मानित किये गये।
वर्ष २०१० में एशिया सोसायटी द्वारा ग्लोबल विजन अवॉर्ड“ से सम्मानित किये गये ।
एशिया सोसायटी वाशिंगटन डी.सी.द्वारा लीडरशिप अवॉर्ड“ प्रदान किया गया ।
प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका द्वारा वर्ष २०१० के लिए जारी सर्वाधिक प्रभावशाली ६८ व्यक्तियों में सम्मानजनक स्थान प्राप्त किए।
गत वर्ष (२०१३) में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा इन्टरप्रेऱ्योर ऑफ द डिकेड“ से सम्मानित किया गया।